राष्ट्रवादी बनें और सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी लें छात्र: अनु गर्ग
अतुल शर्मा
गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर 9 स्थित रामकिशन इंस्टीट्यूट में बाल दिवस का आयोजन धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम देश के प्रथम प्रधानमंत्री और इस दिवस के प्रणेता पंडित जवाहर लाल नेहरू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। फिर, उनके जीवन संघर्षों और आधुनिक भारत के निर्माण हेतु तय किये गए राष्ट्रीय लक्ष्यों के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया गया।

इस मौके पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में अनेक ज्ञानवर्द्धक और जिज्ञासावर्द्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इसी कड़ी में विद्यालय की प्रार्थना सभा का संचालन अध्यापिकाओं द्वारा किया गया। इसके माध्यम से अध्यापिकाओं ने देश के नौनिहाल बच्चों के उत्साहवर्द्धन के लिए अपने विविधता में एकता भरे विचारों को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए समर्पित एक गीत भी प्रस्तुत किया गया। अंत में, धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्री मती डॉ अलका श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया। उससे पूर्व विद्यालय की प्रबंधिका अनु गर्ग ने बच्चों को राष्ट्रवादी बनने और सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी लेने की सीख दी।