
हरिद्वार पुलिस ने महाकुंभ 2021 में फर्जी कोविड-19 टेस्ट करके करोड़ों का घोटाला करने के मामले में नोएडा से संबंधित कंपनी के मालिक व उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों पर हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ एक लाख से ज्यादा फर्जी कोविड-19 टेस्ट करने का आरोप है। मामले की जांच उत्तराखंड की विशेष जांच टीम (SIT) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रहा है।
हरिद्वार पुलिस की विशेष जांच टीम को सूचना मिली थी कि घोटाले का आरोपी अपनी पत्नी के साथ नोएडा में रहता है। टीम ने रविवार रात को छापेमारी कर बी-56 सेक्टर-48 में रहने वाले मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड के डायरेक्टर शरद पंत और उनकी पत्नी मलिका पंत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर हरिद्वार में आईपीसी की धारा 269, 270, 420, 467, 468, 471, 120- बी, आपदा प्रबंधन अधिनियम और तीन महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।