फ़िल्मी दुनिया के लव कपल दीपिका और रणवीर की दो दिवसीय शादी की चर्चा पूरे देशभर में है. इन दोनों कपल्स ने बुधवार को कोंकणी रीति रिवाज से इटली में शादी कर ली. आज ‘दीपवीर’ सिंधी रिवाज से ‘आनंद कारज’ की रस्में पूरी करेगा. इन्होंने दो दिन 14 नवंबर और 15 नवंबर को अपनी शादी की डेट तय की थी। 14 नवंबर को जहां इन्होंने कोंकणी रीति-रिवाज से शादी रचाई। अब 15 नवंबर को यानि आज वे रणवीर सिंह की पारिवारिक परंपरा के अनुसार सिंधी रीति-रिवाज से शादी रचायेंगे।
वेडिंग में कुछ ही क्लोज फ्रेंड्स और पारिवारिक लोग बस शामिल हो रहे हैं। फैंस को उनकी शादी के फोटोज और वीडियो का बेसब्री से इंतजार है हालांकि कल उनकी वेडिंग वेन्यू के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
6 सालों के लंबे रिलेशन के बाद अब ये ऑफिशियली एक दूसरे के हो गए हैं। कपल ने खास तौर पर शादी में शामिल हो रहे मेहमानों से फोटोज शोयर ना करने की सलाह दी गई है। दीपिका रणवीर अपनी शादी की पहली पिक खुद सबसे पहले शेयर करना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्होंने किसी को वेन्यू की कोई भी फोटो क्लिक नहीं करने का आग्रह किया गया है।
https://www.instagram.com/p/BqMLAmoh8Na/?utm_source=ig_embed
#WATCH: Visuals from Villa del Balbianello at Lake Como, the wedding venue of Deepika Padukone & Ranveer Singh, in Italy's Lombardy pic.twitter.com/47Jk1MmU2j
— ANI (@ANI) November 14, 2018
Live Updates:
अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भी न्यूली वेडिंग कपल को शादी की बधाईयां दी हैं। ट्वीट में विवे के ने लिखा है कि आप दोनों एकसाथ वंडरफुल रहे हैं।
-कहा जा रहा है कि दीपिका रणवीर ने शादी जैसे खास मौके के लिए रॉयल विंटेज बोट खरीदा है जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपए है। उन्होंने कोंकणी स्टाइल में शादी के बाद इसे लिया है।
-तगड़ी सुरक्षा के बावजूद मीडिया लेक कोमो के अंदर वेडिंग वेन्यू तक पहुंच चुकी है। कल इनकी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। हालांकि ये तस्वीरें क्लियर नहीं थी फिर भी लोगों ने खूब देखा। बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी के लिए बोट पेट्रोलिंग की जा रही है।
-हालांकि इन दोनों की शादी की तस्वीरें शाम तक बाहर आएंगी। इसके पहले ही विकिपीडिया ने इन दोनों स्टार्स के बायो पेज क्रियेट कर दिए हैं। जिसमें इन्हें एक दूसरे का स्पाउस कहा गया है। यहां देखें ये विकिपीडिया का ये स्क्रीनशॉट..
-सिंधी रीति-रिवाज (आनंद कराज) से आज इन दोनों की शादी होगी। आनंद कराज का मतलब होता है (blissful union)। इसके लिए मैरिज सेरेमनी के वेन्यू पर गुरु ग्रंथ साहिब रखा जाता है। गुरु ग्रंथ साहिब के पास दूल्हा-दुल्हन एक साथ बैठते हैं। कपल और इनके पेरेंट्स वाहेगुरु के अरदास के लिए खड़े होकर प्रार्थना करते हैं इसके साथ ही इस सेरमनी की शुरुआत होती है।
-सिख रीति-रिवाज से इन दोनों के पवित्र रिश्ते की कामना की जाती है। इसके बाद कपल गुरु ग्रंथ साबिह के सामने मत्था टेककर अपने सुखी मैरिड लाइफ की विश मांगते हैं। इस दौरान दूल्हन का पिता दूल्हे के कंधे पर केसरिया रंग का शॉल ओढ़ाते हैं और जिसका दूसरा सिरा दुल्हन के हाथ में होता है। यहीं पर दोनों शादी के लिए फेरे लेते हैं।
बता दें कि कल यानि 14 नवंबर को इन दोनों ने कोंकणी रीति-रिवाज से शादी किया था। इसमें कुछ 40 मेहमानों को न्योता दिया गया था जिसमें परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए। दीपिका पादुकोण ने कोंकणी रीति-रिवाज के मुताबिक विला की छत से शादी के मंडप तक ब्राइडल वॉक किया।