बीमा के 24 करोड़ के लिए एक आदमी ने ट्रेन के नीचे आकर कटवा लिए अपने पैर, लेकिन…

हंगरी (Hungary) में एक शख़्स को कोर्ट ने जबरन ट्रेन के नीचे आकर अपने पैर कटवाने के जुर्म में सज़ा दी है. इंश्योरेंस के £2.4 मिलियन (लगभग 24 करोड़ रुपये) पाने के लिए इस शख़्स ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की.

Man

Blikk की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अदालत ने ये माना कि 2014 में Sandor Cs, जान-बूझकर ट्रेन के सामने लेट गया था ताकि वो बीमा की रकम पा सके. दुर्घटना के बाद Sandor के घुटने के नीचे तक दोनों पैर काटने पड़े. दुर्घटना के बाद से ही Sandor व्हीलचेयर पर आ गया और प्रोस्थेटिक्स पैर का इस्तेमाल करने लगा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 54 वर्षीय ये शख़्स ट्रेन ट्रैक्स पर पहुंचा और लेट गया. Sandor पर अधिकारियों का शक़ तब गया जब ये पता चला कि उस साल उसने 14 हाई-रिस्क लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी ली है. वहीं Sandor का दावा था कि उसे फ़ाइनेंशियल एडवाइस मिली थी कि इंश्योरेंस पॉलिसी बचत खाते से ज़्यादा फ़ायदेमंद होते हैं जिसके बाद उसने ये निर्णय लिया था.

दुर्घटना के बाद Sandor की पत्नी ने Payouts के लिए आवेदन दिया लेकिन कंपनियों ने पैसे देने से इंकार कर दिया. बीमा कंपनियों का कहना था कि Sandor ने जान-बूझकर ख़ुद को चोट पहुंचाई है.

खबरें और भी हैं...