
अगर आप कम पैसा इन्वेस्ट (investing less money) करके एक अच्छा फंड बनाना चाहते हैं, जिससे आप कुछ ही सालों में लाखों रुपये के मालिक बन जाए तो आपको एलआईसी की इस स्कीम के बारे में पढ़ना चाहिए। यह आपके लिए एक सुरक्षित निवेश ऑप्शन साबित हो सकता है। बता दें कि, भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने एक अच्छी स्कीम निकाली है, जो महिलाओं को आत्मनिर्भन बनाने की तरफ इशारा करती हैं। LIC ने यह योजना महिलाओं के हित को ध्यान में रखकर बनाई है। इस योजना का नाम एलआईसी आधार शिला योजना (LIC Aadhar Shila Yojana) रखा गया है। इसके योजना के तहत 8 से 55 साल की उम्र की महिलाएं इन्वेस्टमेंट कर सकती हैं।
LIC का आधार शिला प्लान अपने ग्राहकों को सुरक्षा और बचत दोनों देता है, लेकिन इस योजना का फायदा सिर्फ वही महिलाएं उठा सकती हैं। जिनके पास अपना वैध आधार कार्ड होगा। एलआईसी की यह योजना पॉलिसीधारक और उसकी मृत्यु के बाद परिवार को वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी। इस योजना में आपको सिर्फ हर महीने 900 रुपये का निवेश करना होगा जो आपको लखपति बना सकता है।
Link your PAN to your LIC policies now!
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) September 23, 2021
Log on to https://t.co/fA1vgvFfeK pic.twitter.com/cM7i8WI4xw
एलआईसी आधार शिला योजना के तहत न्यूनतम 75,000 रुपये और अधिकतम 3 लाख रुपये का इन्वेस्ट किया जाता है। वहीं इसकी मैच्योरिटी डेट न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष तक रखी गई है। वहीं दूसरी तरफ अधिकतम मैच्योरिटी की आयु 70 वर्ष है। साथ ही इस योजना के तहत आप हर महीने, त्रैमासिक, छमाही व वार्षिक पैसा निवेश कर सकते हैं।