गोरखपुर : कुंडी से लटकती मिली विवाहिता की लाश, मचा हड़कंप

गोरखपुर। शनिवार देर रात एक महिला की लाश ससुराल में छत की कुंडी से लटकी मिली। ससुराल वालों का कहना है कि महिला ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। जबकि मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना खोराबार इलाके के शिवपुर गांव की है। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मोहल्ले के लोगों का कहना है कि खोराबार के शिवपुर के रहने वाले संतोष निषाद की शादी 6 साल पहले देवरिया जिले के गौरी बाजार इलाके के खरोह गांव में सीमा निषाद के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इसे लेकर पत्नी ने परिवार न्यायलय दीवानी कचहरी में केस भी दर्ज कराया था। अभी एक महीने पहले ही पति-पत्नी के बीच के विवाद को रिश्तेदारों ने मिलकर समझौता कराया था।ससुराल वालों का कहना है कि सीमा के मायके में उसके चाचा के बेटे की शादी थी।

जिसमें सीमा जाने की जिद कर रही थी। लेकिन, पति ने मना कर दिया था। इसी बात को लेकर के शनिवार की रात पति-पत्नी में कहासुनी हुई थी। उसके बाद पति दूसरे कमरे में सोने चला गया। पत्नी ने दूसरे कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था।सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने खिड़की से देखा। अंदर सीमा फंदे से लटकी थी। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना मायके वालों और पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, सीमा के मायके वालों का आरोप है कि बेटी को पहले मारा गया है, फिर कुंडली से उसकी लाश लटका दी गई।

फिलहाल पुलिस जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर खोराबार राहुल सिंह ने बताया कि मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...