ओमीक्रोन: जर्मनी ने ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर रोक लगाई

बर्लिन/स्पूतनिक) जर्मनी ने ओमीक्रोन के प्रसार के बीच ब्रिटेन को उच्च जोखिम की श्रेणी में शामिल कर वहां से आने वाले लगभग सभी यात्रियों पर सोमवार से अस्थायी रोक लगा दी है।


रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने शनिवार को बताया कि ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड तथा आइल ऑफ मैन और चैनल द्वीप समूह से जर्मनी की यात्रा पर प्रतिबंध सूची में शामिल किया गया है। यहां की यात्रा पर 20 दिसंबर सुबह से प्रतिबंध प्रभावी होगा।

इंस्टीट्यूट के अनुसार अस्थायी प्रतिबंध कम से कम तीन जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेंगे। जिन यात्रियों को प्रतिबंध के बावजूद जर्मनी में प्रवेश करने की अनुमति है उन्हें पीसीआर परीक्षण कराना होगा और एक अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा।

जर्मनी की उच्च जोखिम श्रेणी के देशों की वर्तमान सूची में ओमीक्रोन से सबसे अधिक प्रभावित बोत्सवाना, इस्वातिनी, मलावी, लेसोथो, मोज़ाम्बिक, नामीबिया और ज़िम्बाब्वे के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।