लखनऊ । उत्तर प्रदेश को अपराधियों से मुक्त कराये जाने के लिए पुलिस का अभियान जारी है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटे के भीतर कई जनपदों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कई बदमाश गिरफ्तार हुए तो कई मौका पाकर भागने में सफल हुए है।
प्रदेश के औद्योगिक नगरी कानपुर में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। थाना सीसामऊ के जरीब चौकी क्षेत्र में सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुठभेड़ में 12 से अधिक आपराधिक मुकदमों में वांछित अनिल टमाटर को पकड़ा है। इस मुठभेड़ में वह पुलिस की गोली से घायल हुआ है।
पुलिस ने घायल बदमाश को अभिरक्षा में इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया है। इससे पहले थाना कल्यानपुर पुलिस ने गुरुवार को दोहरी हत्या में फरार 25 हजार का इनामी अपराधी शूटर नफीस को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
इसी तरह ताला नगरी अलीगढ़ के क्वार्सी के महेशपुर गांव में गुरुवार की देर रात पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश फिरोजाबाद निवासी लव चौहान को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है,जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा है। बदमाश के पास से पुलिस ने मोटर साइकिल व तमंचा बरामद किया है।
नोएडा के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में गुरुवार को डी पार्क के पास चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने रवि नाम के बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बदमाश के पैर में गोली लगने पर इलाज के लिए पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़ा गया अपराधी छह से भी ज्यादा आपराधिक मुकदमें में वांछित है, जबकि फरार दूसरे अपराधी को पकड़ने के लिए सर्च अभियान जारी है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पुलिस ने गुरुवार को 50 हजार के इनामी को दबोच लिया। बदमाश की गोली से सिपाही सुरेन्द्र घायल हुआ है। पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया अपराधी नारायणपुर निवासी रिशू सिंह उर्फ रिशव है।