पाक के PM इमरान खान की पूर्व-बीवी की गाड़ी पर सरेआम फायरिंग, रेहम खान ने कहा- क्या यही तुम्हारा नया पाकिस्तान

पाकिस्तान पीएम इमरान खान की पूर्व-बीवी रेहम खान ने कहा है कि रविवार (जनवरी 2, 2022) रात कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला किया है। रेहम खान ने खुद ट्वीट करते हुए अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी दी। रेहम ने इमरान सरकार से सवाल किया है कि क्या यही नया पाकिस्तान है। रेहम ने ट्वीट में लिखा कि, ‘मैं अपने भतीजे की शादी से वापस आ रही थी, तभी मेरी कार पर कुछ लोगों ने गोलीबारी की और दो बाइक सवार आदमियों ने बंदूक की नोक पर मेरी गाड़ी रोकने का प्रयास किया। मुझे अपनी गाड़ी बदलनी पड़ी। मेरा सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर कार के अंदर ही मौजूद थे।’ 

अपने ट्वीट में रेहम ने आगे लिखा कि, ‘क्या यही इमरान खान का नया पाकिस्तान है? कायरों, लुटेरों और लालची के देश में आपका स्वागत है।’ इमरान खान की एक्स वाइफ ने अगले ट्वीट में लिखा कि, ‘मैंने एक सामान्य पाकिस्तानी की तरह पाकिस्तान में ही जीना और मरना चुना है। चाहे मुझ पर कायराना हमले हों या बीच सड़क पर कानून-व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ाई जाएँ। इस सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं अपने देश के लिए गोली खाने के लिए भी तैयार हूँ।’

बता दें कि रेहम खान वर्ष 2019 में पाकिस्तान की इमरान सरकार को कोसने और पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर सुर्ख़ियों में आई थी। एक वीडियो में रेहम ने कहा था कि, ‘आज मोदी सरकार को लोग क्यों चाहते हैं और क्यों उनसे संबंध खराब नहीं करना चाहते हैं? क्योंकि उनकी इकॉनमी मजबूत हो गई है। सऊदी ने वहाँ निवेश किया है, यूके उनके साथ है, अमेरिका की उनमें दिलचस्पी है। जहाँ मोदी जाते हैं तो उनका सम्मान होता है।’

https://twitter.com/RehamKhan1/status/1477742959546310661?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1477742959546310661%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Ffiring-over-car-of-reham-khan-ex-wife-of-imran-khan-in-pakistan-mc24-nu764-ta764-1483212-1.html