काम की खबर : 1 दिसंबर से पहले निपटा पूरे करें ये काम, वरना आपका LPG रसोई गैस कनेक्शन हो सकता है रद्द!

30 नवंबर के बाद यानी 1 दिसंबर से आपका गैस कनेक्शन रद्द हो सकता है।  इन लोगों को दिसंबर से रसोई गैस सिलेंडर नहीं दिए जाएंगे। मीडिया के अनुसार  मोदी सरकार 1 दिसम्‍बर को करीब 1 करोड़ से भी ज्‍यादा लोगों के गैस कनेक्‍शन रद्द करने जा रही है। बता दें कि सरकार ने ऐसे गैस कनेक्‍शनों को रद्द करने का फैसला किया है, जिनका केवाईसी (KYC) नहीं हुआ है। ऐसे में सरकार की ओर से गैस कंपनियों जैसे भारत गैस, एचपी गैस और इंडेन गैस को 30 नवंबर तक सभी ग्राहकों के केवाईसी ‘नो योर कस्‍टमर’ पूरा करने को कहा है।

1 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने नहीं कराया है केवाईसी

1 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने नहीं कराया है केवाईसी

आपको बता दें कि अभी तक देश में 1 करोड़ से भी ज्‍यादा ऐसे लोग हैं जिन्‍होंने KYC फॉर्म पूरा नहीं किया है। सरकार अब ऐसे कनेक्‍शनों को 1 दिसंबर के बाद बंद करने जा रही है। केवाईसी यानी नो योर कस्‍टमर, दो पेज का ऐसा फॉर्म है जिसमें घरेलू एलपीजी उपभोक्‍ताओं की फोटो सहित सारी जानकारी गैस एजेंसी वितरक के पास होगी।

पूरा करने होंगे ये डॉक्युमेंट- गैस कंपनियां भारत गैस, एचपी गैस और इंडेन गैस से 30 नवंबर तक सभी ग्राहकों के केवाईसी पूरे करने को कहा है. अभी भी बहुत ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने केवाईसी का फार्म पूरा नहीं किया है. सरकार अब ऐसे कनेक्शनों को बंद करने जा रही है.

रिपोर्ट के अनुसार, गिव इट अप अपनाने वाले कस्टमर्स का केवाईसी इसलिए कंप्लीट करने को कहा है ताकि फर्जी ग्राहकों का कनेक्शन बन्द किया जाए और जेनुइन ग्राहकों को गैस सिलेंडर मिलने में आसानी हो.

आपको देने होंगे एड्रेस की जानकारी वाले डॉक्युमेंट-

Related image

आईओसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, केवाईसी के लिए इस लिस्ट में आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, लीज एग्रीमेंट, वोटर आईडी, टेलीफोन/इलेक्ट्रिसिटी/वाटर बिल, पासपोर्ट, राशन कार्ड, फ्लैट अलोटमेंट और पोजेशन लेटर, हाउस रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट, एलआईसी पॉलिसी, बैंक/क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट

आईडी प्रूफ के लिए लगेंगे ये डॉक्युमेंट- आईओसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, केवाईसी के लिए आपकी आडी प्रूफ में आधार नंबर, पासपोर्ट नंबर, पैन कार्ड नंबर, वोटर आईडी नंबर, ऑफिस आईडी कार्ड (राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी), ड्राइविंग लाइसेंस देना होगा.

केवाईसी के बाद कंपनियां करती हैं यह

काम गैस सिलेंडर वितरक से उपभोक्‍ताओं की यह जानकारी संबंधित ऑयल कंपनी यानी IOC, HP और BPC आद‍ि के पास चली जाएगी। तो वहां से तीनों कंपनियों के मुंबई स्थित मास्‍टर सर्वर में इन डिटेल को फीड कर लिया जाएगा। इस फॉर्म में उपभोक्‍ता का नाम, पूरा एड्रेस, माता-पिता का नाम, जन्‍मतिथि, पत्‍नी या पति का नाम, टेलिफोन और मोबाइल नंबर और एड्रेस प्रूफ के तौर पर अन्‍य कोई आईडी प्रूफ आप दे सकते हैं।

इन्‍हें केवाईसी फॉर्म भरना होगा जरुरी

बता दें कि KYC तीन तरह के एलपीजी उपभोक्‍ताओं को भरना होगा। इनमें एक समान नाम और समान पता वाले ग्राहक होंगे। ऐसे रसोई गैस उपभोक्‍ताओं जिन्‍होंने एक ही पते और नाम पर एक से अधिक गैस कंपनियों के कनेक्‍शन ले रखे हैं ऐसे उपभोक्‍ताओं को केवाईसी फॉर्म भरना जरुरी होगा। फिलहाल कंपनियों ने इस तरह के एक से अधिक कनेक्‍शन रखने वाले ग्राहक के अधिकतमर कनेक्‍शन ब्‍लॉक कर दिए हैं और यह कनेक्‍शन तभी ओपन किया जाएगा जब ऐसे कस्‍टमर केवाईसी फॉर्म भरकर संबंधित गैस एजेंसी में जमा करेंगे।
 

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

94 − 93 =
Powered by MathCaptcha