भास्कर समाचार सेवा
हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि ओमिक्रॉन तेजी के साथ फैल रहा है। उन्होने सरकार से मांग की कि स्कूल तुरंत बंद किए जाएं। ऑनलाईन शिक्षा को प्रारम्भ किया जाए। कई प्रदेशो में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन बच्चों को अपना शिकार बना रहा है। सरकार की ओर से किशोरों को वैक्सीन देने की शुरूआत की गयी है। लेकिन जब तक सभी किशोरों को वैक्सीन नहीं लग जाती है। तब तक बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। जनहित में स्कूल पूर्ण रूप से बंद किए जाएं। उन्होने चिंता जाहिर की कि तेजी के साथ ओमिक्रॉन फैल रहा है।
पटियाला, नैनीताल की भयावह स्थिति पर नजर डालें तो सरकार को तुरंत स्कूल बंद करने का निर्णय लेना चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि,कोरोना के प्रति विशेष कदम नहीं उठाती है तो न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी। सुनील अरोड़ा ने कहा कि सरकार को भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों पर रोक लगानी चाहिए। राजनीतिक बैठकें बंद की जाएं। लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों को स्वयं ही जनहित में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होने लोगों से यह भी अपील की कि उचित दूरी, मूंह पर मास्क, सेनेटाईज एवं अन्य सभी कोरोना गाइड लाईन का पालन करें।