भास्कर समाचार सेवा
हरिद्वार। दक्षेश्वर विहार कालोनी को नियमित किए जाने की मांग को लेकर दक्षेश्वर समिति के तत्वाधान में कालोनीवासियों का धरना व क्रमिक अनशन छठे दिन भी जारी रहा। समिति के अध्यक्ष रवि शर्मा ने माल्यार्पण कर शांति देवी, यशोदा देवी, सुमित्रा, संतोष, पुष्पा भारद्वाज, रामप्यारी, प्रवीणा को धरने पर बैठाया। रवि शर्मा ने कहा कि सिंचाई विभाग को ज्ञापन देकर मांग की है कि नोटिस देकर पल्ला झाड़ने से पहले विभाग कॉलोनी पर अपने अधिकार पत्र मानचित्र दिखाएं। नियमितीकरण में अड़ंगा ना लगाए। उन्होने कहा कि सभी कालोनीवासी 40-50 वर्षों से रजिस्ट्री आदि कराकर वाजिब रूप से काबिज हैं।
कालोनीवासियों ने चारों कुंभ मेले सैकड़ों, लक्खी मेलों सहित सभी तरह के आयोजनों में आगे रहकर प्रशासन को सहयोग दिया है। कालोनीवासियों के बीच धरने पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नगर विधायक मदन कौशिक ने आश्वासन दिया कि नोटिस आदि पर कुछ लोगों की ओर से जानबूझकर भ्रम फैलाया जा रहा है। धरने पर पार्षद सचिन अग्रवाल, सुरेश शर्मा, संजीव सहगल, धनीराम शर्मा, नीतू, गौरव, मायाराम, हिमांशु राजपूत, राकेश कुमार, सविता, मनोज, भूषण कुमार, कृष्णा पांडे, प्रशांत भट्ट, अनिल पंडित, घनश्याम भट्ट, अशोक माहेश्वरी, शिव कुमारी, सुनीता देवी, आकाश, धर्मेंद्र सिंह, शंभू सिंह, नवीन, आनंद शर्मा, सोनू मास्टर, रुकमणी, ललिता, उर्मिला, रेखा, सतीश, संतोष, बबीता, अनीता, जसोदा, शोभा, रेखा, सरस्वती देवी आदि सहित बड़ी सख्या में लोग मौजूद रहे। मंच संचालन स्वामी राजदेव ने किया।