बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आन लाइन स्वरोजगार संगम के शुभारम्भ अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में रोजगार परक योजनाओं, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्ड-अप, स्टार्टअप योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी वित्त पोषण योजना अन्तर्गत लाभार्थियों को ऋण वितरण तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के अन्तर्गत उन्नत टूलकिट वितरण एवं लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम के अवसर पर सूचना विज्ञान केन्द्र के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र के साथ जनपद के विभिन्न योजनाओं के 04 लाभार्थियों को डेमो चेक व स्वीकृति पत्र तथा 02 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत गंगा जमुनी की रीना देवी व ओडीओपी वित्त पोषण योजना में कोट बाजार के शक्ति वैश्य को 05-05 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत भिन्गारोड भगौड़ा के सूर्य प्रकाश को 10 लाख एंव मुद्रा योजना में मोहम्मद शमीम को 03 लाख रूपये का डेमो चेक प्रदान किया गया। इसके अलावा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत कौशलेन्द्र सहाय व रामधीरज को टूलकिट का वितरण किया गया। इस अवसर पर डीएमडीआईसी मोहन कुमार शर्मा व योजनाओं से सम्बन्धित लाभार्थी मौजूद रहे।