देश एक बार फिर कोरोना की चपेट में आता नजर आ रहा है। देश में कोरोना के मामलो में लगातार वृद्धि मिल रही है। पिछले 24 घंटो में देश में कोरोना के 1 लाख 16 हजार 390 नए मामले सामने आए हैं। जिस तरह से कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है, ये कहना गलत नहीं होगा कि, कोरोना की ये तीसरी लहर है।
पिछले 3 दिनों की बात करे तो 4 जनवरी को कोरोना के 37,389 नए मामले आए थे। 5 जनवरी को 58,097 और 6 जनवरी को यह आंकड़ा 90,928 तक पहुंच गया था। यानी कि पिछले 3 दिनों में कोरोना के नए मामलों में लगभग 250% की वृद्धि हुई है। आज देश में कोरोना के 1,16,390 नए मामले सामने आए हैं। ये आकड़े साफ़ साबित कर रहे है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। एक्सपर्ट की माने तो ये संख्या यही रुकने वाली नहीं है। आने वाले दिनों में स्तिथि और विकराल होने की आशंका है।
भारत में मौजूदा कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 64 हजार 848 हो गयी है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली से आ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटों के आंकड़ों में इन राज्यों से लगभग 62% मामले आए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 36,265 पश्चिम बंगाल में 15,421 और नई दिल्ली में 15,097 केस दर्ज किए गए हैं। देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमित आंकड़ों की बात करे तो ये 3 करोड़ 52 लाख 25 हजार 693 पहुंच चुकी है। ।कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने पंजाब, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, जम्मू कश्मीर और बिहार से कोरोना टेस्ट में इजाफा करने को कहा है।