अपना शहर चुनें

कोरोना का कोहराम: विदेश से आने वाले 23 प्रतिशत यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव, लखनऊ में 577 सक्रीय मामले

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलो में इजाफा हो रहा है। आये दिन सौ से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे है। राजधानी में शुक्रवार को 577 नए मामले मिले है। इनमें से 168 मरीज कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिले हैं। इससे साफ होता है कि कोरोना वायरस लगातार संक्रामक होता जा रहा है। कोरोना के इतने ज्यादा मरीज पिछले साल 20 मई को मिले थे। नये संक्रमितों में 322 पुरूष और 215 महिलाएं शामिल हैं। संक्रमि होने वालों में 20 से 25 18 साल से कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं। इसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।

लखनऊ के छेत्र में केस
अलीगंज 118
चिनहट 80
सरोजनी नगर 69
इंदिरा नगर 51
सिल्वर जुबली 41
आलमबाग 39
एनके रोड 29
रेडक्रॉस 27
टूड़ियागंज 23

लखनऊ में बीते सात दिनों में करीब 1628 कोरोना के मरीज मिले हैं। इनमें करीब 378 लोग यात्रा से लौटने के बाद संक्रमित पाए गए हैं। इनके संपर्क में आए करीब 297 लोग भी पॉजिटिव मिले हैं।

पॉजिटिव यात्री केस

1 जनवरी 22
2 जनवरी 25
3 जनवरी 27
4 जनवरी 46
5 जनवरी 73
6 जनवरी 96
7 जनवरी 89

खबरें और भी हैं...

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू