भास्कर समाचार सेवा
रुड़की। झबरेड़ा स्थित किसान सेवा सहकारी समिति में यूरिया न मिलने से किसान परेशान हैं। किसानों को मजबूर होकर गेहूं की फसल में यूरिया डालने के लिए कस्बे में स्थित निजी दुकानों से महंगे दामों में यूरिया खरीदना पड़ रहा है। किसान सेवा सहकारी समिति झबरेड़ा में यूरिया खाद कई दिनों से समाप्त हो रहा है। समिति में यूरिया ने मिलने से कस्बे में स्थित खाद की दुकानों पर यूरिया के दाम बढ़ाकर यूरिया बैग बेचे जा रहे हैं। किसान राजवीर चौधरी, बिरम सिंह, प्रदीप कुमार, सुशील गौतम, ईश्वर सिंह, सुदेश कुमार, राजेश कुमार, नीरज आदि का कहना है कि समिति में खाद समाप्त हो रही है। कस्बे में स्थित निजी दुकानों पर भी यूरिया खाद की किल्लत बनी हुई है किसानों को इस समय गेहूं की फसल में यूरिया डालना पड़ रहा है। गेहूं की फसल में समय पर यूरिया डालना पड़ता है। इसीलिए किसान निजी दुकानों से अधिक रेट पर भी विवश होकर उठाना पड़ रहा है। झबरेड़ा सहकारी सेवा सहकारी समिति सचिव तलवार सिंह का कहना है कि यूरिया खाद समिति में भेजने के लिए उच्च अधिकारियों से बात की गई है। जल्द ही यूरिया समिति में भेजने का आश्वासन उच्चाधिकारियों से मिला है।