कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश…

फाइल फोटो

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सिविल अस्पताल में तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है। संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जानकारी जुटाने के लिए कॉल सेंटर खोला जा रहा है। मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने और दवा देने के लिए भी टीम बनाई गई है। रुड़की क्षेत्र में तीन दिन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सौ को पार कर गया। गुरुवार को ही रुड़की में 55 मरीज आए थे। अनौपचारिक बातचीत में चिकित्सकों का कहना है कि मामले आने वाले दिनों में बढ़ेंगे। इसे देखते हुए सिविल अस्पताल में व्यवस्थाएं पुख्ता की जा रही है। सीएमएस डॉ. संजय कंसल कोविड के दौरान उपयोग में आने वाली हर छोटी से छोटी चीज की जानकारी जुटाते रहे। अब तक संक्रमण के मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है। लेकिन आगे मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने से लेकर दवा वितरण की जरूरत पड़ सकती है। इसके लिए डॉ. एके श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाते हुए एक टीम बनाई गई है। संक्रमित के संपर्क में आने वालों को भी ट्रेस किया जाएगा। उनके बारे में जानकारी जुटाने के लिए कॉल सेंटर खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें