भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। कभी धूप कभी छाँव के साथ रिमझिम फुहार के बीच पूस की पुरवैया में गलन भरी सर्द हवाओं के झोको ने जनजीवन व्यस्त करके रख दिया है। लोगो को हांड कपा देने वाली ठंढ में भी अभी तक न तो सरकार ने गरीबो को कम्बल बटवाने की व्यवस्था करवा पाई है ना ही कोई नेता, जबकि विधान सभा चुनाव की घंटी भी बज चुकी है। बताते चले नगर पंचायत जरवल में भी हांड कपा देने वाली ठंढ मे गरीबो को बटने वाला सरकारी कम्बल मयस्सर नही हो सका है। जिससे गरीबो का बुरा हाल है। ठंढ के कारण लोग मजदूरी तक को नही जा पा रहे हैं। जो अलाव भी जलवाया जा रहा है आबादी के हिसाब से पर्याप्त नही है जिससे गरीब तबका मायूस दिखाई पड़ रहा है।
जिम्मेदार नही उठाते फोन
जरवल। गलन भरी सर्द हवाओं में गरीबो को मिलने वाला सरकारी कम्बल न मिल पाने को लेकर जब जरवल के अधिशाषी अधिकारी देव कुमार व चेयरमैंन प्रतिनिधि इंतजार अहमद उर्फ मिथुन से जानकारी चाही तो दोनों का फोन ही नही उठा।
एसडीएम बोले जानकारी करके बताता हूँ
जरवल। जनवरी माह में गरीबो को बटने वाले सरकारी कम्बल के बाबत में कैसरगंज के एसडीएम महेश कुमार कैथल से जब बात की तो उन्होंने जरवल के इ ओ व चेयरमैन प्रतिनिधि से बात करने की बात कही।