नानपारा तहसील/बहराइच। विकास खंड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत समाजसेवी संस्था कार्यालय क़स्बा बाबागंज में ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जय प्रकाश सिंह ने क्षेत्रीय पत्रकारों को सम्मानित किया। कोरोना काल में बेहतर कार्य हो या स्थानीय स्तर पर नशा उन्मूलन, भ्रष्टाचार, अन्य सामाजिक कार्यों में निष्पक्षता के साथ मीडियाकर्मियों के सराहनीय कार्य को देखते हुए माँ राजेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय स्थिति नई बाजार बाबागंज में आयोजित कार्यक्रम में नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह ने मीडियाकर्मियों को पेन, डायरी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बताते चले बीते शनिवार को चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय क़स्बा बाबागंज में आयोजित कार्यक्रम में श्री सिंह ने कहा कि समाज में ब्याप्त बुराई व भ्रष्टाचार को उजागर करने के साथ ही क्षेत्र की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए मीडियाकर्मी दिनरात काम कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं। जिन्हें सम्मानित कर वह गर्व की अनुभूति कर रहे है। इसके साथ ही उन्होंने बिकास खंड नवाबगंज में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल व सड़क व रोजगार के लिए भी अपनी ठोस योजना बताई। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट डायरेक्टर शिवपूजन सिंह ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र शर्मा, बनारस गिरि, भुवन भास्कर वर्मा, संतोष मिश्रा, अकील अहमद, कौशलेंद्र भूषण पांडेय, रामजी सोनी, धीरेन्द्र शर्मा, रूद्र प्रताप मिश्रा, मोहम्मद अकील, मोहम्मद असरार, एकलाक अहमद सहित समाजसेवी विशेष सिंह, रमाकांत तिवारी, आनंद सिंह, छेदा खान, दस्तगीर, अमेरिका तिवारी मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ विशेष : चार जोन में 107 बीटों के रक्षक करेंगे 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025