बहराइच। जनपद की सदर सीट से भाजपा विधायक और उत्तर प्रदेश की पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल के खिलाफ भाजपा समर्थको ने ही मोर्चा खोल दिया है। नगर के नौव्वागढ़ी मोहल्ले में रहने वाले हजारों लोगो ने कई सालों से मोहल्ले में जलभराव की समस्या को लेकर शासन सत्ता सहित सदर विधायक से लिखित शिकायत करते हुए उनकी समस्या हल करने का आग्रह किया गया पर लोगों का कहना है कि बार-बार विधायक से कहने के बावजूद भी कोई सार्थक कदम इस और नहीं उठाया गया तथा सत्ता में रहते हुए लगातार सिर्फ अपना विकास करने में वह जुटी रही जिसका नतीजा है कि आज नवागढ़ समेत नगर के कई इलाकों में लोगों के कार्य तथा विकास कार्य ना हो पाने के कारण उनसे आमजन नाखुश है इसी रोज को प्रकट करने के लिए कल बीते शनिवार को नवागढ़ ही मोहल्ला वासियों ने सदर विधायक का एक बैनर लगाकर विरोध जताया जिस पर लिखा हुआ था कि काम नहीं तो वोट नहीं साथ ही साथ सदर विधायक की फोटो पर क्रास का निशान लगाया गया जिससे या जताने की कोशिश की गई कि नगर की जनता अब अनुपमा जायसवाल को अपना विधायक नहीं चाहती है।
मोहल्लावासियों का कहना है कि हर चुनाव में हम सब भाजपा को वोट देते आ रहें हैं लेकिन कोई हमारी नही सुन रहा, मोहल्ले में जलभराव से संक्रमण तो फैल ही रहा है साथ ही कई बार इसी कारण से बिजली के खंभों में करंट भी उतर आता है जिससे कई जानवरों की मौत भी हो चुकी है, पर भाजपा विधायक ने हम लोगो की नही सुनी और अब हम भी उनको नही चुनना चाहते है।
आपको बताते चलें कि चुनाव के ठीक पहले ही रातों-रात करीब आधा दर्जन सड़कों का निर्माण कार्य अभी हाल में ही कराया गया है। जिसको लेकर भी सदर विधायक सहित तमाम जिम्मेदारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। निर्वाचित भाजपा विधायक पर उंगली उठते ही मामला चर्चा में आ गया और जिला अधिकारी द्वारा जांच के निर्देश भी दे दिए गए।
अब जब चुनाव सर पर है, एक पूरी कॉलोनी के द्वारा सदर विधायक के बहिष्कार का बैनर और उनके खिलाफ उठी आवाजें कहीं उन पर भारी न पड़ जाए यह देखने वाली बात होगी या फिर किसी तरह वह अपनी मधुर वाणी से अपने समर्थकों और वोटरों को मनाने में कामयाब हो जाएं यह भी भविष्य के गर्त में है।
खैर भविष्य किसने देखा है लेकिन मौजूदा परिस्थितियां तो यह साफ दर्शा रही हैं कि जनपद की सदर विधानसभा सीट पर चुनाव इस बार भी बहुत जोरदार होंगे। पहले प्रत्याशियों के चुनाव फिर जनता द्वारा विधायक का चुनाव।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ विशेष : चार जोन में 107 बीटों के रक्षक करेंगे 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025