कलियर दरगाह में भाजपा नेताओं ने चादर पेश की, सुरक्षा में चूक में पंजाब सरकार पर लापरवाही का आरोप..

कलियर दरगाह में चादर पेश करते भाजपा नेता।

प्रधानमंत्री की दीर्घायु और स्वास्थ्य लाभ की दुआ मांगी

पिरान कलियर। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कलियर पहुंचकर दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर देश के प्रधानमंत्री की दीर्घायु और स्वास्थ्य लाभ की दुआ की। इस दौरान भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक में पंजाब सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व वक्फ बोर्ड सदस्य शादाब शम्स और जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा बहरोज आलम के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलियर पहुंचकर दरगाह साबिर पाक में मुख्यमंत्री की और से भेजी गई चादर और फूल पेश किए।इस दौरान वक्फ बोर्ड सदस्य शादाब शम्स ने कहा की दरगाह साबिर पाक में चादर पोशी कर देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि स्वास्थ्य दीर्घायु की कामना के लिए दुआ मांगी है। उन्होने कहा की पंजाब में प्रधानमंत्री के साथ जो घटना घटित हुई है और वहा से जो इनपुट आए जिसके चलते प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री की सलामती और उनकी लंबी उम्र के लिए चादर भेजी है। प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया मे भारत का नाम ऊंचा किया हैं। इसके साथ चुनाव आचार संहिता भी लग गई और हमने चुनाव में भारी बहुत से जीत की दुआ भी की है। वही वक्फ बोर्ड में चार नवनियुक्त सदस्य में शामिल हुए इन्होंने भी साबरी पाक के मजार पर चादर और फूल पेश किए हैं। इस दौरान वक्फ बोर्ड सदस्य डॉ मोहम्मद हसन नूरी, अनीस अहमद, जिया बानो, अकरम साबरी, इंतजार हुसैन, अजीम गौड़, मुन्तजिर, गुलफाम, अजहर प्रधान, नाजिम, हाजी सलीम, शमशाद, नावेद,जरीफ, राव अमरीन, फराज, हाजी मुस्तकीम, शमशाद कुरेशी, अजहर प्रधान, गुलशेर आदि मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें