दुद्धी, सोनभद्र- दुद्धी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन की कवायद तेज हो गई। मंगलवार को दुद्धी बार सभागार में आम सदन की हुई बैठक में वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा पूरे वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा रखा गया।इसके बाद बैठक की अध्यक्षता कर रहे बार अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान आम सदन द्वारा दिये गए अमूल्य सहयोग के लिए सबका आभार जताया।अंत में कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की और इल्डर कमेटी के चेयरमैन पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा।जिसका करतल ध्वनि से सदन ने समर्थन किया गया। इसके अलावा सर्वसम्मति से रामदुलारे गुप्ता, सुरेंद्र दत्त उपाध्यक्ष, जयप्रकाश तिवारी एवं बृजबिहारी चौधरी को इल्डर कमेटी सदस्य मनोनीत किया गया। चुनाव के संदर्भ में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार,जितेन्द्र श्रीवास्तव, रामपाल जौहरी,अरुणोदय जौहरी, विपिन बिहारी समेत कई वक्ताओं ने विचार व्यक्त कर सुझाव दिया। अंत में नवनियुक्त इल्डर कमेटी के चेयरमैन श्री सिंह चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु गुरुवार को चुनावी कार्यक्रम घोषित करने का ऐलान किया।बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र श्रीवास्तव, सुरेश प्रसाद,योगेंद्र रवानी,राजकुमार, बलवंत सिंह, शन्नो बानो, संतोष कुमार,आनंद कुमार, विष्णु सिंह समेत भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...