नानपारा/बहराइच l मोहल्ला किला स्थित मस्जिद नवाब मुन्न साहब में रसूल की बेटी की शहादत के मौंके पर मजलिसों का आयोजन किया गया । कैंडिल जलाकर महिला पुरुषो ने जनाबे फातिमा को याद किया ।कार्यक्रम के पहले दिन मौलाना अफाक आलम ने तक़रीर करते हुए बीबी फातिमा के जीवन को बयान किया उन्हों ने कहा के बीबी फातिमा दुनिया की तमाम औरतों की सरदार हैं ।
मौलाना हसन अब्बास गाजीपुरी ने अपने बयान में कहा बीबी फातिमा का किरदार दुनिया की तमाम औरतों के लिए एक मिसाल है। मौलाना फैज़ अब्बास ने कहा की जनाबे फातिमा का किरदार दुनिया की हर मां को अपनाना चाहिए ता के वो भी अपने बच्चों का पालन अच्छे से कर सके। जिसको मौलाना अब्बास राजा आब्दी ने कहा के फातिमा की जिंदगी सिर्फ दुनिया की औरतों के लिए ही नमूने अमल नहीं है बल्कि जो भी उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलेगा वो हमेशा खुश रहेगा और सुकून की जिंदगी गुजरेगा। मौलाना सिब्ते हैदर जैदी ने ने कहा अल्लाह ने बीबी फातिमा को वो मुकाम आता किया जो दुनिया की किसी और औरत को नही दिया। हैदर शिराजी ने नौहा पढ़ा जिसको सुन कर सभी लोगों की आंखों में आंसू आ गए मजलिस की शुरुआत कारी आबिद हुसैन ने तिलावते कुरान से किया
कार्यक्रम में राशिद नवाब, कदीर नवाब, कलीम अब्बास, गुलरेज जीशान, फैजी ,ज़िया आदि का सहयोग रहा।
खबरें और भी हैं...