दूसरी डोज लगाने में फोकस करें सभी 460 टीमें, सुनिश्चित कराएं एमओआईसी : डीएम..

लखीमपुर खीरी। 

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने जिला सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के जरिए वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ाने हेतु सभी बीडीओ एवं एमओआईसी के संग वर्चुअल बैठक की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि टीम भावना से फील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करें, अच्छा काम करने वाले एमओआईसी को पुरस्कृत किया जाएगा। एमओआईसी-बीडीओ आपसी समन्वय से वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति बढ़ाए। सभी एमओआईसी वैक्सीनेशन के दूसरी डोज लगाने पर पूरा फोकस करें। वही डोज लगाने के बाद कतिपय कारणों से जिनकी फीडिंग नहीं हुई है, अभियान चलाकर उनकी बैकलॉक फीडिंग कराए, इसका नियमित अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया जाए।

डीएम ने कहा कि अगले दस दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। ऐसी कार्ययोजना के साथ काम करे कि 25 जनवरी तक 75 फ़ीसदी लोगों को सेकंड डोज, शत प्रतिशत लोगों को फर्स्ट डोज अनिवार्य रूप से लग जाए। शहरी क्षेत्रों में अच्छा काम हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर काम करने की महती आवश्यकता है, इसलिए बेहतर कार्ययोजना के साथ गांव में वैक्सीनेशन अभियान को गति दें। वैक्सीनेशन से पूर्व गांव में अनिवार्य रूप से मुनादी हो। सभी ब्लाकों पर नोडल अधिकारी नामित हैं, जो दैनिक प्रगति का नियमित अनुश्रवण, पर्वेक्षण करेंगे। एमओवाईसी सुनिश्चित करें कि आशा-एएनएम के पास वैक्सीनेशन की दूसरी डोज की ड्यूलिस्ट एवं ओवरड्यू लिस्ट मौजूद रहे, ताकि वह विभिन्न संचार माध्यमों के जरिए वैक्सीन से वंचित लोगों को प्रोत्साहित करके उनका वैक्सीनेशन कराएं।

डीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन हेतु गठित सभी 460 टीमें फील्ड में सक्रियता से काम करें। किसी भी असुविधा की दशा में उनसे, सीडीओ व सीएमओ को अवगत कराएं, ताकि उसका समयबद्ध निस्तारण कराया जा सके। उन्होंने गत 10 दिनों में वैक्सीनेशन में बेहतरीन प्रदर्शन वाले एमओआईसी फरधान निघासन एवं धौराहरा से उनकी बेहतर परफॉर्मेंस की रणनीति पूछी। वही तीन फिसड्डी एमओआईसी बांकेगंज फूलबेहड़ एवं पलिया से प्रगति सुधारने हेतु उनकी कार्ययोजना जानी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें