इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन का 33वां स्थापना दिवस आयोजित…

स्थापना दिवस को संबोधित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. केपीएस चौहान।

भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। बायोम फार्मा भिलाई छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर डा. निलेश थावरे ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी औषधियां कैंसर रोग में अच्छा प्रभाव डालती है। उन्होने यह भी कहा कि आधुनिक युग में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा का कोई विकल्प नहीं है।

हाईवे स्थित होटल मे आयोजित किए गए इएमए के 33वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. केपीएस चौहान, मुख्य अतिथि इएमए की संरक्षिका राज्य महिला आयोग तथा राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी, विशिष्ट अतिथि, बायोम फार्मा भिलाई छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर डा. निलेश थावरे, इएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा.मुकेश चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री डा. एनएस ताकुली, राष्ट्रीय सचिव डा. ओपी शर्मा,  प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम बंगाल डा. एसए हुसैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए सुशीला बलूनी ने कहा कि इएमए का गठन 33 वर्ष पूर्व 1989 में हुआ था जो आज विशालकाय वृक्ष का रुप धारण कर चुका है। जिसकी छाया जन मानस को मिल रही हैं। डा.चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि ज्वालापुर मे संचालित बाला जी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस में अगले माह इएमए कैंसर रिसर्च सेंटर यूनिट की स्थापना करने जा रही है। जिसका लाभ उत्तराखंड की जनता को मिलेगा। चिकित्सा क्षेत्र मे विशिष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों डा. अशोक कुशवाहा, डा. गुलाम साबिर, डा. चांद उस्मान अंसारी, डा. सुरेन्द्र कुमार, डा.एमएस कश्यप, डा. एनएस ताकुली, डा. अरुणा, डा. नीलम, डा. वीएल अलखनिया, डा. एमटी अंसारी, डा. मुकेश चौहान को अवार्ड आफ एक्सीलेंस, डा. निलेश थावरे को  अवार्ड  आफ आनर,  मा.संजीव  को बेस्ट कॉऑपरेशन अवार्ड, लक्ष्मी कुशवाहा, शमा परवीन, हीना कुशवाहा, मंजुला होलकर, शिवांकी कल्याण को अवार्ड आफ एप्रीशिएशन से सम्मानित किया गया। समारोह को डा. आफाक, डा. शाहिद खान, डा. संजय मेहता, डा. आदर्श शर्मा, डा. सुनील कुमार अग्रवाल, डा. सुखबीर द्विवेदी, डा. एसपी डोभाल, डा. मनोज पंवार, डा. बीएल आर्या, डा. गणेश मेवाड़ी ने संबोधित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें