योगी मंत्रिमंडल से मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस्तीफा दिया था, अब योगी मंत्रिमंडल से एक और मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। वन और पर्यावरण मंत्री दारा सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना इस्तीफा भेजा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि दलितों किसानों और बेरोजगारी की उपेक्षा से आहत है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ खिलवाड़ हो रहे हैं उससे वह भी आहत हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार दारा सिंह को चार्टर्ड प्लेन से तुरंत दिल्ली बुलाया गया है माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान भी सपा का दामन थाम लिया हैं। आपको बता दें दारा सिंह ने 2017 चुनाव से पहले बसपा छोड़कर भाजपा का दामन थामा था, और अभी तक मऊ के मधुबन विधानसभा सीट से विधायक है।
यूपी डिप्टी सीएम मौर्य बोले, बड़े भाई दारा सिंह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि, यदि परिवार का कोई सदस्य भटक जाए तो दुख होता है, मैं बस यही आग्रह करूंगा कि डूबती हुई नाव पर सवार होने से नुकसान उनका ही होगा, बड़े भाई दारा सिंह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।
अखिलेश यादव ने दारा सिंह का किया हार्दिक स्वागत
समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने ट्वीट करके दारा सिंह चौहान का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया उन्होंने लिखा कि, सपा व उनके सहयोगी दल एकजुट होकर समता समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएंगे।