बघाडू वन रेंज में सागौन का पेड़ काटने पर कार्रवाई…

दुद्धी। क्षेत्र के बघाडू वन रेंज में पेड़ काटने पर एक युवक पर कार्यवाही की गई हैं।बघाडू वन रेंज के कार्यवाही को लेकर भी तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है। बताया जाता है कि बघाडू वन रेंज के जपला में एक युवक द्वारा सागौन का पेड़ काट दिया गया था। सूचना पर पहुचे वन रक्षक ने युवक से कुछ रुपये लेकर छोड़ दिया।उधर जैसे ही वन रक्षक द्वारा रुपये लिए जाने व युवक को छोड़े जाने की जानकारी मिली तो लोग तरह तरह की चर्चाएं करने लगे। धीरे धीरे यह चर्चा रेंज तक पहुँच गई और आनन फानन में कार्यवाही करते हुए जुर्माना काटे जाने की बात बताई जा रही हैं।
रेंजर रूप सिंह ने बताया कि जपला गांव में एक पेड़ काटे जाने की सूचना पर वन रक्षक द्वारा जुर्माना काटते हुए वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई हैं।उन्होंने बताया कि जंगल से पेड़ काटने वालों को किसी भी कीमत पर बक्सा नही जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें