जिस ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत वैक्सीन लग जायेगी उस प्रधान को सम्मानित किया जाएगा-डी एम…

नानपारा/बहराइच l कोरोना की रोकथाम के लिए शत प्रतिशत वेक्सिनेशन करवाने को लेकर तहसील नानपारा सभागार में प्रधानों व सेक्रेटरी की अहम बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी मौजूद रहे। संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र ने कहा मतदान से पूर्व सभी को कोरोना वैक्सीन लग जानी चाहिए।पहली डोज़ तो लग चुकी है। लेकिन दूसरी डोज़ 50 कम लगी है l इसके अलावा 15 से 18 वर्ष के बच्चो को भी ठीक से टीकाकरण नही हो रहा है। इस महत्वपूड कार्यक्रम में प्रधान, सेक्रेटरी, लेखपाल की अहम भूमिका है। सभी को गांव में ड्यूटी लगाई जाए। जिनको वैक्सीन नही लगी उनकी लिस्ट तैयार करवाकर वैक्सीन लगाई जाय। जिस ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत वैक्सीन लग जायेगी उस प्रधान को 26 जनवरी को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा इस के लिए तहसील में कमेटी बनाई गई है। एसडीएम अध्यक्ष होंगे। डॉक्टर,बीडीओ सेक्रेटरी, लेखपाल कमेटी मे शामिल होंगे। जो लगातार मोनिटरिंग करेंगे। जिलाधिकारी ने प्रधानों से कहा सभी प्रधान ऑक्सीमीटर, थरमामीटर खरीद ले। उन्होंने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा। हर हाल में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस का पालन होना चाहिए। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी ने कहा कोविड रोकथाम के लिए सभी लोग मिल कर प्रयास करे।कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से छूटना नही चाहिए गांव में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। बैठक में एसडीएम अजीत परेस, सीओ डॉ जंग बहादुर यादव ,बीडीओ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें