थाना मटेरा का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण, डीएम ने धान क्रय केन्द्र का भी लिया जायज़ा…

बहराइच। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ थाना मटेरा व धान क्रय केन्द्र किसान सेवा समिति मटेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। थाने के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी ने विभिन्न अभिलेखों एवं पंजिकाओं का निरीक्षण कर क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल पालन कराये जाने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करायें।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश के साथ थाना भवन के निकट स्थिति धान क्रय केन्द्र किसान सेवा समिति मटेरा का निरीक्षण के समय ऐलासपुर अगैय्या के किसान वीरेद्र प्रताप मौर्या 25 कु., भौखारा मटेरा के किसान दिनेश कुमार का लगभग 15 कु. तथा बड़गावां के किसान अशोक कुमार साहू 50 कु. धान के साथ क्रय केन्द्र पर मौजूद थे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मौजूद किसानों से शासन की मंशानुरूप क्रय किया जाय। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया कि क्रय केन्द्र पर रूककर किसानों का धान क्रय करवायें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेस, पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. जंग बहादुर यादव, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें