बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख पुलिस प्रशासन अलर्ट, यूपी से आने वालों की कि जा रही जांच…

भास्कर समाचार सेवा

सितारगंज। सितारगंज में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों और आगामी चुनाव के मद्देनजर सितारगंज में प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। सितारगंज पुलिस द्वारा उत्तराखंड यूपी की सीमा पर स्थित सरकड़ा पुलिस चौकी में उत्तर प्रदेश से आने वाले लोगों की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना वैक्सीन की डोज लगे होने के बाद ही उत्तराखंड में प्रवेश करने दिया जा रहा है और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

पीलीभीत अमरिया से सितारगंज आने वाले वाहनों को सरकड़ा चेकपोस्ट पर रोककर चेक किया जा रहा है और कोविड गाइडलाइन के नए नियमों के तहत उनकी जांच पड़ताल कर ही पुलिस उन्हें सितारगंज की सीमा में प्रवेश की अनुमति दे रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें