केंटर में भरकर ले जा रहे मादक पदार्थ पुलिस ने किया बरामद, तीन तस्कर भागे

पुलिस के पीछा करने पर केटर पलटा, – 102 पैकेट में 14 कुतंल दो करोड़ का मादक पदार्थ वरामद

मैनपुरी। थाना करहल क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने एक कैंटर में भरे डेढ़ करोड़ से अधिक के मादक पदार्थ को बरामद किया है। 102 पैकेट में भरे 14 कुंतल मादक पदार्थ को कैंटर के साथ पकड़ा गया। लेकिन तस्कर भाग निकले। करहल थाना क्षेत्र के कट के निकट पुलिस ने इस कैंटर को पकड़ने की कोशिश की तो चालक ने कैंटर दौड़ा दिया। आगे जाकर कैंटर पलट गया और तस्कर भाग निकले।

    एसपी अशोक कुमार राय ने प्रेसवार्ता में बताया कि करहल थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार व सर्विलांस टीम प्रभारी जोगेंद्र सिंह और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तस्करों की घेराबंदी की। लखनऊ की तरफ से आ रहे कैंटर को पुलिस टीम ने करहल कट के निकट रोकने की कोशिश की तो कैंटर सवार तस्करों ने कैंटर को दौड़ा दिया। पुलिस ने पीछा शुरू किया तो माइलस्टोन 79 के निकट कैंटर पलट गया और उसमें सवार लोग भाग निकले। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक तस्कर भाग चुके थे। पुलिस ने कैंटर में भरे 102 बोरा डोडा मादक पदार्थ को बरामद किया। बाजार में इसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक बताई गई है। पुलिस मादक पदार्थों से कैंटर को थाने ले आयी। मादक पदार्थ और कैंटर को सीज किया गया है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मादक पदार्थ कौन लेकर आया था और कहां जाने वाला था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें