वरुण सिंह
माहुल आजमगढ़ आजमगढ़ जनपद के आदर्श नगर पंचायत माहुल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई । रैली में प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ, खुले में शौच बीमारी को दावत, खुले में सोच ना करें, सूखा कचरा अलग अलग डस्टबिन में डालें, आदि नारे लगाते हुए लोग अधिशासी अधिकारी नगर चेयरमैन वह प्रधानी अगुवाई में पूरे नगर पंचायत का भ्रमण नगर वासियों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी । रैली नगर पंचायत भ्रमण के बाद नगर पंचायत कार्यालय पहुंची वहां एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर सिंह ने कहा कि हम स्वच्छता से ही बीमारियों को दूर भगा सकते हैं ।
नगर अध्यक्ष बदरे आलम ने कहा कि हमें लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने की जरूरत है । माहुल के पूर्व प्रधान लियाकत अली ने कहा कि जब लोग स्वच्छता के बारे में जागरूक हो जाएंगे तो अपने आप हमें बीमारियों से छुटकारा मिल जाएगी । उन्होंने कहा कि स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है । इस दौरान सैकड़ों की संख्या में नगर वासी उपस्थित थे ।












