टीकाकरण कार्य का जायज़ा लेने पीएचसी विशेश्वरगंज पहुॅचे डीएम व एसएसपी

ग्राम खानपुर मल्लौह प्रा.वि. बनकटा का भी किया भ्रमण

बहराइच  जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विशेश्वरगंज का निरीक्षण कर सभी लक्षित वर्ग के कोविड टीकाकरण कार्य की समीक्षा करने पर पाया कि प्रथम डोज़ में राष्ट्रीय औसत से अधिक 97.6 प्रतिशत एवं राज्य औसत से अधिक द्वितीय डोज़ 71.8 प्रतिशत की उपलब्धि पाये जाने पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आहवान किया 16 जनवरी 2022 को जनपद में संचालित होने वाले मेगा ड्राइव के माध्यम से टीकाकरण में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने का प्रयास करें।
डीएम डॉ० चन्द्र ने डॉ० उत्कर्ष मिश्रा को निर्देश दिया कि 16 जनवरी 2022 को संचालित होने वाले मेगा ड्राइव के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करे ताकि सभी लक्षित विशेषकर 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के शत-प्रतिशत किशोर-किशोरियों के टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो सके। डीएम डॉ० चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि जो ग्राम पंचायत शत-प्रतिशत आच्छादित हो जायें वहॉ पर इस आशय का सूचना पट्ट स्थापित किया जाय कि इस ग्राम पंचायत ने शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि तीसरी लहर के दृष्टिगत सुरक्षात्मक प्रोटोकाल, मास्क वीविंग, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु लोगों को जागरूक किया जाय।
पीएचसी विशेश्वरगंज के निरीक्षण के उपरान्त डीएम डॉ० चन्द्र ने एसएसपी श्री चौधरी के साथ मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय बनकटा एवं ग्राम खानपुर मल्लौह का निरीक्षण कर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं, कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा कोविड टीकाकरण विशेषकर 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण कार्य का जायज़ा लिया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने आमजन विशेषकर 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों से संवाद कर टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए युवा वर्ग का आहवान किया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण कराये जाने की अपील की।
डीएम ने लोगों से कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का कड़ाई के साथ पालन करने की अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण अवश्यक करायें, मास्क पहनकर ही बाहर निकलें, सामाजिक दूरी का पालन करें तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनज़र डीएम व एसएसपी ने लोगों से अपील की कि निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान के एवज़ में किसी प्रकार के लालच व प्रलोभन में न आयें। डीएम व एसएसपी ने कहा कि मतदाताओं को डराने-धमकाने, प्रलोभन, शराब, पैसे का लालच देकर निर्वाचन की शुचिता को प्रभावित करने तथा निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा डालने वालों से जिला प्रशासन पूरी सख्ती के साथ निपटेगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल, नोडल अधिकारी जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, प्रभारी चिकित्साधिकारी पयागपुर डॉ. संदीप मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी उकामान्त पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें