खेत के किनारे दौड़ाएं गये करण्ट की चपेट में आकर बच्चे की मौत

घटना के बाद जमा भीड़

जयसिंहपुर-सुलतानपुर । जिले के थाना अखण्डनगर क्षेत्र के मरुई कृष्णदास पुर गांव में शनिवार को करेंट की चपेट में आने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेतों की रखवाली के लिए खेतों के किनारे-किनारे बिजली का तार दौड़ाया गया था, और इसी की चपेट में आने से ये हादसा हो गया।

      मामला अखण्ड नगर थानाक्षेत्र के मरुई कृष्णदासपुर गांव का है। इसी गांव में लमौली गांव का रहने वाला अमन एक हफ्ते पूर्व अपने ननिहाल यहां आया हुआ था। शनिवार सुबह ननिहाल के लोग सोए हुए थे। उसी दरम्यान अमन घर से उठा और खेतों की तरफ चला गया। अमन गांव के चिंटू सिंह के खेत के पास पहुंचा हुआ था। उसी दरम्यान वह खेतों के किनारे लगे तारों की चपेट में आ गया जिससे करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चिंटू सिंह ने अपने खेतों की रखवाली के लिये चारों ओर बिजली का तार लगवा कर उसमें करेंट दौड़ा रखा था। आज इसी की चपेट में आने से अमन की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अमन के मौत की जानकारी लगते ही गांव में कोहराम मच गया। आनन फानन उनके परिजनों को सूचना दी गई। फिलहाल ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें