कोरोना के लक्षण दिखते ही कराएं जांच, 24 घंटे मिलेगा शंकाओं का समाधान- सीएमओ

लखीमपुर-खीरी। 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी को बेहद सतर्कता से रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की शंकाओं और समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे आईसीसीसी कॉल सेंटर पर डॉक्टरों को तैनात कर रखा है। इसीके साथ कोरोना के लक्षण वाले उन सभी लोगों से अपील की है कि अपनी जांच अवश्य करा लें। जिससे बढ़ते हुए संक्रमण को रोका जा सके।

सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि आई सीसीसी कॉल सेंटर के 6 नंबर जनमानस के लिए जारी किए गए हैं जो 24 घंटे अपनी सेवा दे रहे हैं। इन नंबरों पर डॉक्टर द्वारा आ रही सभी फोन कॉल का जवाब दिया जाता है, जो लोग कोरोना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी चाहते हो इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं। इन नंबरों में 7269039532, 7269039540, 7269039586, 7269039587, 8917009946 व 89 33009927 शामिल हैं। इसी के साथ उन्होंने यह भी अपील करी कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है। ऐसे में लोगों को और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। “दो गज की दूरी मास्क है जरूरी” के नियम के साथ साबुन से हाथों को बार बार धोना लोगों को अपनी आदत मैं लाना होगा। भीड़भाड़ के स्थानों पर जाने से बचना चाहिए, वहीं लोगों से हाथ मिलाने की जगह प्रणाम करने की आदत को भी जीवन में शामिल करना होगा। हम अपनी आदतों में सुधार लाकर कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं। कोरोना के नियम का पालन करके हम स्वयं को और अपने परिवार सहित समाज को कोरोना संक्रमण से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ एक जिम्मेदार भारतीय होने की भूमिका भी अदा करेंगे। इसी के साथ हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सभी को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक अवश्य जल्द से जल्द ले लेनी चाहिए। खासकर वह लोग वैक्सीन जरूर लगवा लें जिन्होंने पहली खुराक लेने के बाद अभी तक दूसरी खुराक नहीं ली है। जिससे संक्रमण को बढ़ने से रोकने में मदद मिलेगी। इसी के साथ 15 से 17 आयु वर्ग के सभी किशोर-किशोरियों को भी वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक आवश्यक रूप से लेनी जरूरी है। जिससे हम स्वयं और अपने समाज को सुरक्षित करते हुए कोरोना से जंग जीत सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें