पलियाकलां-खीरी।
संपूर्णानगर वन रेंज क्षेत्र में आम के हरे पेड़ों का धड़ल्ले से कटान हो रहा है। जिम्मेदार हरे भरे पेड़ों को रोग ग्रस्त होने दर्शाकर लकड़कट्टों को संरक्षण दे रहे हैं। फलदार पेड़ों के कटान से पर्यावरण प्रेमियों में रोष देखा जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ ने जांच के आदेश दिए हैं।
शासन की ओर से आए दिन कार्यक्रमों का आयोजन कर पौधारोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके बावजूद संपूर्णानगर वन रेंज कबीरगंज, रामनगर आदि में फलदार आम के हरे पेड़ों को रोग ग्रस्त दर्शाकर ठेकेदार बेखौफ आरा चला रहे हैं। ठेकेदार खुलेआम प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों को विभागीय सांठगांठ से रोग ग्रस्त दर्शाकर खुलेआम हरे भरे पेड़ों का कटान करने में कोई गुरेज नहीं करते। यही नहीं पेड़ों को काटने के बाद मुख्य मार्ग पर ही डाला जाता है। मुख्य मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को आवागमन में भारी असुविधा होती है। विरोध करने पर कई बार लकड़कट्टे अभद्र भाषा पर उतारू हो जाते हैं। लकड़कट्टे राजस्व बचाने के लिए ट्रॉलियों में ओवरलोड ले जाते है ।ओवरलोडिंग के दौरान दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जिम्मेदार अधिकारी नियमों को ठेंगा दिखाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे है। नार्थ खीरी डीएफओ ने बताया है कि कबीरगंज में आम के पेड़ काटे जाने की जानकारी मिली है। जांच के लिए संपूर्णानगर रेंजर शिवबाबू सरोज को निर्देश दिए गए हैं।