ओवरलोड वाहनों से दुर्घटनाओं का भय

गुलरिया चीनी मिल जाता ओवरलोड ट्रक

प्रशासनिक अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, लोगों ने रोक लगाने की मांग की। 

बिजुआ खीरी। 

गन्ना क्रय केंद्रों से गुलरिया चीनी मिल ले जाने वाले ओवरलोड और ओवरराइट वाहन हर समय दुर्घटनाओं को दावत देते नजर आते हैं। लेकिन जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी इस ओर से अनजान बने हुए हैं।

गन्ना सीजन के चलते गुलरिया चीनी मिल के क्रय केंद्रों से चीनी मिल तक जाने वाले ट्रकों में ओवरलोड और ओवरराइट गन्ना भर कर भेजा रहा है। जिससे दुर्घटनाओं का भय  सदैव बना रहता है क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। मिल तक जाने वाले ट्रकों में कभी-कभी गन्ना गिरता हुआ जाता है, जो राहगीरों के लिए मुसीबत बना रहता है। क्रय केंद्रों से मिल तक कई कस्बे पढ़ते हैं जहां भीड़ भाड़ बनी रहती है परंतु यह ओवरलोड वाहन तेज गति से निकलते हैं जो किसी की भी जान पर बन सकता है। लेकिन मिल प्रशासन, एआरटीओ के साथ ही पुलिस का ओवरलोड वाहनों की तरफ ध्यान नहीं जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें