पब्लिक आवागमन एवं दिल्ली हावड़ा रेल रुट पर रुका रहा परिचालन
मिर्जापुर।
प्रयागराज मुगलसराय रेल प्रखंड अंतर्गत पाली गांव के निकट स्थित अंडरपास के नीचे बम जैसी संदिग्ध सामग्री मिलने से सनसनी फैल गयी। रविवार को अलसुबह छः बजे जैसे ही जानकारी हुई, पुलिस ने आवागमन रोक दिया और मौके पर जिले की जिगना पुलिस और प्रयागराज के मांडा थाने की पुलिस तथा राजकीय रेलवे पुलिस पहुंच गयी। बम निरोधक दस्ता धूमनगंज प्रयागराज से बुलाया गया और ऐहतियातन दिल्ली हावडा रेलवे ट्रैक पर सुबह से ही ट्रेनों का परिचालन भी रोक दिया गया। पुलिस लाइन प्रयागराज से बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और जांच पड़ताल में जुटी। इस बात से आश्वस्त होने के बाद कि बम जैसी संदिग्ध वस्तु बम नहीँ है। पुलिस और जीआरपी ने राहत की सांस ली।
मिर्जापुर।
प्रयागराज मुगलसराय रेल प्रखंड अंतर्गत पाली गांव के निकट स्थित अंडरपास के नीचे बम जैसी संदिग्ध सामग्री मिलने से सनसनी फैल गयी। रविवार को अलसुबह छः बजे जैसे ही जानकारी हुई, पुलिस ने आवागमन रोक दिया और मौके पर जिले की जिगना पुलिस और प्रयागराज के मांडा थाने की पुलिस तथा राजकीय रेलवे पुलिस पहुंच गयी। बम निरोधक दस्ता धूमनगंज प्रयागराज से बुलाया गया और ऐहतियातन दिल्ली हावडा रेलवे ट्रैक पर सुबह से ही ट्रेनों का परिचालन भी रोक दिया गया। पुलिस लाइन प्रयागराज से बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और जांच पड़ताल में जुटी। इस बात से आश्वस्त होने के बाद कि बम जैसी संदिग्ध वस्तु बम नहीँ है। पुलिस और जीआरपी ने राहत की सांस ली।
पुलिस ने बताया कि रविवार को सुबह 7.00 बजे सूचना मिली की पाली ओवर ब्रिज रेलवे अंडर पास के नीचे बम रखा है। सूचना मिलने पर प्रभारी थाना जिगना मय पुलिस फोर्स तथा अन्य अधिकारीगण मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर बीडीएस टीम फील्ड यूनिट सरबिलांस सेल को अवगत कराते हुए मौके पर बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते द्वारा बताया गया छद्धम बम है। मौके पर ही BDS द्बारा डिस्फूज कराया गया तथा मौके पर लां एण्ड आर्डर की कोई दिक्कत नहीं है।