विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने किया रूट मार्च

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कैसरगंज में गश्त कर सुरक्षा का अहसास कराती फोर्स

कैसरगंज/बहराइच।

कस्बा व क्षेत्र में शांति पूर्ण व भयमुक्त माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन ने रूट मार्च किया। कोतवाल श्रीधर पाठक के निर्देशन में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में स्वच्छ व निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस बल और केंद्रीय पैरामिलिट्री बल के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। यह फ्लैग मार्च थाना कैसरगंज से नगर पंचायत, कस्बा की सभी गलियों से लेकर , हुजूरपुर रोड, रानीबाग, पीपल वाली गली, गल्ला मंडी सहित क्षेत्र के सभी प्रमुख स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया। एसएचओ श्रीधर पाठक ने बताया कि  प्रशासन द्वारा हर बूथ पर विशेष नजर रखी जा रही है। तथा अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस दौरान एस आई राकेश सिंह, अजीत कुमार, सचिन मिश्रा आदि सहित सभी पुलिस कर्मी व पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के जवान भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें