साहिबाबाद : सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग होने से निवासियों ने पार्षद से की शिकायत

मनोजकुमार
साहिबाबाद के  वार्ड 37 मेट्रो प्लाज़ा विक्रम एंकलेव वज़ीराबाद मैन रोड की सर्विस लाइन का सड़क निर्माण कार्य चल रहा है सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री व कम गुडवक्ता के मेटेरीयल की शिकायत  स्थानीय निवासियों ने वार्ड 37 के पार्षद सरदार सिंह भाटी को इसकी शिकायत दी . पार्षद सरदार सिंह भाटी ने मोके पर पहुँचकर निवासियो शिकायत की जाँच कर कार्यवाही की और भाटी का कहना था कि मैने नगर निगम के ठेकेदार को फटकार लगाई और नगर निगम के आलाधिकारियों से इस विषय पर बात की ओर अच्छी गुडवक्ता के मेटेरीयल के उपयोग के लिए सख्त निर्देश दिए ओर ठेकेदार व निगम अधिकारियों को दिखाया कि सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है और सड़क पर कूडा,गन्दगी पड़ा हुआ है ठेकेदार को कूड़े व गंदगी को तुरन्त साफ करने के लिए कहा नगर निगम के अधिकारी डॉक्टर
डी॰के॰अग्रवाल,सफाई इस्पेटर संजीव बालियान ,सुपर वाइज़र सुनील पवार भी मोके पर पहुँचे ओर सफ़ाई व्यवस्था शुरू कराई गई और सड़क निर्माण मे गुणवत्ता सुधार किया गया इसके बाद सड़क निर्माण शुरू किया गया।
 
22 लाख रुपए की लागत से इस  सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। जो 400 मीटर लम्बी ओर ओर 4.5 मीटर चोड़ी सड़क बन रही है।
इस मोके पर आरडब्लूए अध्यक्ष मुकेश शर्मा,रवि भाटी,कालीचरण पहलवान,एस॰डी॰शर्मा,रुचिका,रतना सिंह,अनिता शर्मा,शशि केसरवानी,विनीता शर्मा,राजेंद्र चौधरी,रीचा शर्मा,अनिताअग्रवाल,पूनम त्रिपाठी,सरिता त्रिपाठी,राका शर्मा,मितलेश ,रेखा भड़ाना,कृष्णा,मधु गुप्ता,राधा गोस्वामी,दीपक ठाकुर,विनोद यादव,सोनू चौधरी,प्राणनाथ कोल,साहिल ठाकुर,नंदलाल शर्मा,सोमनाथ चौहान आदि लोग मोजूद रहे

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment