अपरान्ह 05 बजे तक 36 हज़ार से अधिक लोगों ने कराया टीकाकरण टीकाकरण के प्रति लोगों व युवक–युवतियों में दिखा उत्साह
बहराइच । जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र के नेतृत्व एवं दिशा निर्देशन में संचालित हुए मेगा टीकाकरण अभियान के दौरान अपरान्ह 05ः00 बजे तक लक्ष्य 52100 के सापेक्ष 36 हज़ार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। उल्लेखनीय है कि जनपद के शत-प्रतिशत लक्षित वर्ग विशेषकर 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण के लिए विशेष टीकाकरण अभियान संचालित किया गया। टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए जिले में 527 टीमें लगायी गयीं तथा पर्यवेक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रवार 15 नोडल अधिकारी तैनात किये गये थे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एस० के० सिंह ने बताया कि जनपद में तैनात की गयी 527 टीमों के योग्य, कुशल, अनुभवी एवं परिश्रमी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमवर्क के कारण अपरान्ह 05ः00 बजे तक लगभग 36 हज़ार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था। जबकि टीकाकरण का कार्य अभी जारी है। सीएमओ डॉ. सिंह ने बताया कि टीकाकरण अभियान का नोडल अधिकारियों के साथ-साथ प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षण किया गया। डॉ. सिंह ने बताया कि लक्ष्य प्राप्त करने हेतु वैक्सीनेशन के लिए तैनात की गयी टीेमों ने अथक परिश्रम कर नाव का सहारा लेकर सुदूर अंचलों में पहुॅचकर लक्षित वर्ग का टीकाकरण किया गया।