(भास्कर न्यूज)
प्रदीप शर्मा बने मैन ऑफ द मैच
म्योरपुर-सोनभद्र। स्थानीय खेल मैदान पर थ्री स्टार क्रिकेट क्लब म्योरपुर के तत्वावधान में आयोजित 18 वें अंतराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबला नाइन स्टार ओबरा व टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के बीच खेला गया जहां ओबरा ने दुद्धी को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दुद्धी की टीम ने 19 ओवरों में सभी विकेट खो कर 172 रन बनाये।दुद्धी टीम के बल्लेबाज सृजन ने 26 बाल पर 65 रन बनाए। घोष खान ने 36 रन बनाए। ओबरा के गेंदबाज विशेष ने 21 रन खर्च कर चार विकेट तथा कार्तिकेय ने 44 रन खर्च कर दो विकेट लिये।
रनों का पीछा करने उतरी ओबरा की टीम ने मात्र 3 विकेट खोकर 173 रन के विजयी लक्ष्य को पा लिया।ओबरा के बल्लेबाज प्रदीप शर्मा ने नाबाद रहते हुए 37 गेंदों में शानदार 85 रन बनाए। सत्यम ने 36 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। दुद्धी के बॉलर धर्मेंद्र ने 25 रन खर्च कर 1 विकेट लिये जबकि घोष ने दो ओवर में 45 रन खर्च कर महंगे गेंदबाज साबित हुए।मैच में आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले प्रदीप शर्मा को ग्राम प्रधान बलियरी उमेश कुमार ने अपने हाथों से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका शमशाद अली व रंजीत जायसवाल ने निभाई। कमेंटेटर की भूमिका में सुहैब अंसारी व सन्दीप पाण्डेय रहे। स्कोरिंग रितेश जायसवाल ने की। स्कोरर की भूमिका आशीष अग्रहरि ने निभाई।इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष अफजल अंसारी,मीडिया प्रभारी पंकज सिंह,रंजीत जायसवाल,राजन गुप्ता सहित तमाम दर्शक मौजूद रहे।