अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के सात लोग गिरफ़्तार, एसएसपी ने किया खुलासा

प्रेस वार्ता चोरी का खुलासा करते शैलेश कुमार पांडेय

चोरी की दो मोटर साईकिल, एक चोरी का ट्रैक्टर व तीन देशी तमंचा व तीन जिंदा कारतूस व एक  चाकू बरामद

अयोध्या।  एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान एसपी ग्रामीण  के पर्यवेक्षण, सीओ सदर के निर्देशन में थाना रौनाही पुलिस टीम, एसओजी, एवं सर्विलांस सेल अयोध्या टीम द्वारा कांटा चौराहे पर क्षेत्र में हो रहे वाहन चोरी आदि के सम्बन्ध में विचार विमर्श के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि कुछ चोर चोरी की मोटर साइकिल  बेचने की फिराक में रूदौली की तरफ से सोहावल की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा मौके पर नहर चौराहा महराजा का पुरवा पिरखौली पहुचकर चोरी की 2 अदद मोटर साइकिल के साथ 5 लोगों जिसमें अमित उर्फ गुड्डू पुत्र स्व0 सुखदेव सिंह, संदीप शुक्ला पुत्र स्व0 लल्लू प्रसाद शुक्ला, अमित शुक्ला पुत्र देवनरायन, आलोक सिंह पुत्र आदित्य प्रकाश सिंह, सत्यम सिंह पुत्र पिन्टू सिंह को शनिवार की शाम को करीब 19.10 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामद मोटर सायकिल नं0 UP42AM7386 जो थाना राम जन्म भूमि जनपद अयोध्या के मु0अ0सं0 3/22 धारा 379 IPC से सम्बन्धित होना पाया गया व मोटर साइकिल नं0 UP42AK8536 के बारे में तस्दीक की जा रही है। अभियुक्त गण उपरोक्त से कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा नेशनल हाइवे के किनारे ग्राम बरई खुर्द थाना रौनाही से एक ट्रैक्टर संख्या  UP42F8452 मय ट्राली चोरी करना बताया गया जिसके सम्बन्ध में थाना रौनाही जनपद अयोध्या में मु0अ0सं0 493/21 धारा 379 IPC  26 दिसम्बर  को पंजीकृत है। उपरोक्त ट्रैक्टर ट्राली की बाउम्मीद बरामदगी मय अभियुक्त गण उपरोक्त के साथ कस्बा जामो थाना जामो जिला अमेठी पहुचकर ट्राली क्रय करने वाले व्यक्ति कुलदीप पुत्र किशन सोनी कबाडी द्वारा बताया गया कि उपरोक्त अभियुक्त गण से 28000 रू0 में ट्राली खरीदी थी जिसे स्क्रैप में 40000 रू0 में बेच दिया था। उपरोक्त पुलिस टीम मय अभियुक्त गण के बाउम्मीद बरामदगी ट्रैक्टर ग्राम तिलवई थाना मोहनगंज जिला अमेठी पहुचकर चोरी के ट्रैक्टर क्रेता गंगाराम पुत्र सन्तराम नि0ग्राम तिलवई थाना मोहनगंज अमेठी के घर के पास खड़ा मिला गंगाराम द्वारा ट्रैक्टर को उपरोक्त अभियुक्त गण से 40000 रू0 में खरीदना बताया। अभियुक्त गण कुलदीप पुत्र किशन सोनी कबाडी व गंगाराम पुत्र सन्तराम को भी गिरफ्तार किया गया। एवं अभियुक्त गण के पास कुल 31400 रूपये भी बरामद किये गये हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम पुलिस टीम में उ0नि0 देवेन्द्र नाथ, हे0का0 अनुज सिंह,

हे0का0 अजय सिंह, का0 विनय प्रकाश राय,का0 अंकित राय, का0 सौरभ, धनन्जय कुमार,का0 विजय प्रताप,का0 रामप्रवेश यादव,का0 श्याम सुन्दर का0 अनूप चौधरी,का0 गौरव थाना रौनाही जनपद अयोध्या शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें