हरिद्वार। टिहरी कालोनी स्थित स्पॉट लाईट डांस स्टूडियो में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हें बच्चों ने शानदार नृत्य का प्रदर्शन करते हुए सभी को झूमने पर विवश कर दिया। नृत्य शिक्षिका रितु चौधरी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों की ओर से सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ हुआ। कोविड नियमों का पालन करते हुए आयोजित किए गए कार्यक्रम में पंजाबी गीतों पर बच्चों की ओर से प्रस्तुत शानदार नृत्य को मौजूद लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य के अलावा नाटक भी प्रस्तुत किए। विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नृत्य शिक्षिका रितु चौधरी ने बच्चों को कोविड के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि कोविड से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होने कहा कि नृत्य ऐसी विधा है। जिसमें पारंगत होकर कैरियर भी बनाया जा सकता है। अभिभावकों को बच्चों में मौजूद प्रतिभा की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर श्रेयांसी, रीना, नेहा, श्रीपार्मा, शिवांगी, गीतिका, आर्ना, कनक, सना, प्रिया, अनन्या, अर्चित, गर्वित, मनु, प्रद्युम्न, लक्ष्य, स्मृति, सोनाक्षी सृष्टि आदि मौजूद रहे।
विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मांडूवाला में प्रांत स्तरीय किशोर वर्ग की विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रांत के 9 विद्यालयों ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया। प्रांत स्तरीय विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विज्ञान विषय आधारित प्रश्न पीपीटी के माध्यम से भैय्या बहनों से किए गए। प्रत्येक विद्यालय की टीम से 10 प्रश्न पूछे गए। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की टीम ने सभी 10 प्रश्नों के सही उत्तर दिए। किशोर वर्ग की टीम में विद्यालय की ओर से बहन वैष्णवी कशौधन, भैय्या आदित्य ठाकुर और आदित्य गोस्वामी ने प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता के आयोजक विद्यालय के आचार्य विपिन राठौर ने प्रतिभागी टीम का मार्गदर्शन किया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने विजेता टीम और उनके आचार्यों को बधाई दी। विज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता में विद्यालय से शीला, राजेश मैठाणी, सुमेंद्र नागर, जगपाल, पूजा यादव, गजेंद्र आदि उपस्थित रहे।