बीजेपी से निष्कासन से हरक समर्थकों में रोष

दफ्तर के बाहर से भाजपा के पोस्टर हटाते संजय चोपड़ा।

पूर्व मंडी अध्यक्ष ने केंद्रीय नेतृत्व को भेजा इस्तीफा

भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी व सरकार की ओर से वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की बर्खास्तगी के उपरांत उनके कट्टर समर्थक, पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, उत्तराखंड शासन में श्रम बोर्ड के सदस्य संजय चोपड़ा ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेज कर भारतीय जनता पार्टी व उत्तराखंड शासन श्रम बोर्ड सदस्य से भी इस्तीफा दिया। संजय चोपड़ा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की बर्खास्तगी को अन्यायपूर्ण बताते हुए 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विदाई होना सुनिश्चित करार दिया। इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार मंडी अध्यक्ष पद के लिए भाजपा हाईकमान को कई बार अवगत कराया लेकिन आनन-फानन में  उत्तराखंड राज्य में चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के घोषणा के उपरांत जिस प्रकार से हरिद्वार मंडी अध्यक्ष नियुक्त किया गया भाजपा की इस प्रकार की कार्यशैली से मेरे सभी शुभचिंतक कार्यकर्ता बहुत आहत हुए हैं और जिस प्रकार से वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को निष्कासित किया गया है उससे सभी डॉ. हरक सिंह रावत के समर्थकों में काफी रोष है। उन्होने कहा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और उत्तराखंड के कोने-कोने से डॉ. हरक सिंह रावत के अनुयाई एकजुटता के साथ सभी परिस्थितियों में उनके साथ खड़े हैं। चोपड़ा ने हरिद्वार क्षेत्र के विधायक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर भी आरोप लगाया कि जानबूझकर प्रदेश अध्यक्ष की ओर से हरिद्वार मंडी की नियुक्ति बैक डेट में कराई गई जिसके लिए न्यायसंगत कार्रवाई के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा जा चुका है और शीघ्र ही चुनाव आयोग हरिद्वार मंडी समिति की नियुक्ति को रद्द कर न्यायपूर्ण कार्रवाई करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें