भास्कर समाचार सेवा
मंगलौर। पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलौर में फ्लैग मार्च निकाला। जिसमें आइटीबीपी व सीआरपी फोर्स स्थानीय पुलिस को शामिल किया गया है। इस दौरान पुलिस ने जनता को आदर्श आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है। दूसरी ओर नगर की सड़कों पर पुलिस की टुकड़ियों को देखकर लोगों ने अपने आप को सुरक्षित समझा। मंगलौर सीओ पंकज गैरोला और कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू हुआ। जो नगर के अलग-अलग हिस्सों से होता हुआ समाप्त हुआ। जबकि इस दौरान रास्ते में आने वाली मार्केटों में पुलिस टुकड़ियों ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति जागरूक करवाया। सोमवार को इस फ्लैग मार्च में आइटीबीपी और सीआरपी पुलिस ने हिस्सा लिया, जिसका मकसद लोगों के अंदर डर को खत्म करने और नगर में अमन कानून की स्थिति को बरकरार रखने का संदेश देना था। पुलिस ने लोगों को आदर्श आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन का पालन करने हिदायत दी हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनीतिक पार्टी के दबाव में न आने आदि को लेकर जानकारी दी। साथ ही अपील की गई कि क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों की जानकारी तत्काल पुलिस को दी जाए।
मतदान करने के लिए जागरूक किया
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान नागरिकों से आदर्श चुनाव आचार सहिंता और कोविड नियमों का पालन सही से करने को कहा गया। सोमवार को लंढौरा में मंगलौर सीओ पंकज गैरोला के नेतृत्व में सीआरपीएफ, आईटीबीपी और पुलिस के जवानों ने लंढौरा में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ की महिला जवान भी शामिल रही। इस दौरान लाउडस्पीकर से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि चुनाव के दौरान सभी नागरिक आदर्श चुनाव संहिता और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। अगर कोई चुनाव आचार संहिता या कोविड नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फ्लैग मार्च पुलिस चौकी से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होते हुए वापस पुलिस चौकी पहुंचा। इस दौरान कोतवाल, चौकी प्रभारी लोकल परमार शामिल रहे।