भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में कटक के पास मंगलवार शाम को एक बस महानदी में गिर गई। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर दस हो गई है। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। वहीं, हादसे में कुल 50 लोग घायल हैं, जिनका इलाज कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है।
एससीबी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के आपातकालीन अधिकारी डॉ भुवनानंद महाराणा ने बताया कि घायलों में सात का इलाज आईसीयू में चल रहा है जबकि 35 लोग साधारण वार्ड में चिकित्सित हो रहे हैं। सात घायलों को उनके परिजनों ने निजी अस्पतालों में चिकित्सा के लिए स्थानांतरित कर दिया है। केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार देर रात कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जाकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया था।
Condolences to those who lost their loved ones due to the bus accident in Cuttack, Odisha. May the injured recover at the earliest: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 21, 2018
वहीं, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर गहरा दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।
मंगलवार शाम को तालचेर से कटक आ रही एक यात्रीवाही बस महानदी के अंदर गिर गयी थी। जगतपुर से शिखरपुर के बीच महानदी पर यह हादसा हुआ था। बस के सामने एक भैंस आ जाने के कारण बस पलट कर 30 फुट नीचे गिर गयी थी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग व ओड्राफ की टीम घटना स्थल पर जाकर बचाव कार्य में लगे थे।
Union Minister Dharmendra Pradhan visited hospital to meet those injured in the Cuttack bus accident. #Odisha pic.twitter.com/te1fvC8eIy
— ANI (@ANI) November 20, 2018
कटक बस हादसे पर प्रधानमंत्री ने भी व्यक्त किया शोक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कटक में मंगलवार शाम को हुए बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त करने के साथ-साथ घायलों को शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।