छोड़नी होगी, अखिलेश यादव को लोकसभा की सदस्यता

फाइल फोटो

यूपी विधानसभा चुनाव में योगी ने गोरखपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद अब अखिलेश भी चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल, वह कहां से चुनाव लड़ेंगे ये बात साफ नहीं हो सकी। बता दें कि वर्तमान समय में वो आजमगढ़ से सांसद हैं।

अखिलेश अगर विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें लोकसभा की सदस्यता छोड़नी होगी। अखिलेश यादव आजमगढ़, कन्नौज से या फिर पूर्वांचल की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। चुनाव में उतरने के सवाल पर अखिलेश ने अब तक यही कहा है कि अगर पार्टी तय करेगी तो वह चुनावी मैदान में जरूर उतरेंगे। से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद खुद के चुनाव मैदान में उतरने पर फैसला करेंगे। अगर चुनाव लड़ते हैं, तो अखिलेश पहली बार विधानसभा से लड़ेंगे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट