राजधानी में मिले कोरोना के 21 सौ के पार मरीज, जज सहित कई संक्रमित

देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते पिछले 24 घंटों में कोरोना के मरीजों की संख्या में 44,952 की वृद्धि दर्ज की गई। वही 441 और लोगों की संक्रमण से मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,87,202 हो गई. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 93.88 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में मंगलवार से ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के मामलों में 0.79 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. विशेषज्ञों के अनुसार, हरेक संक्रमित के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है, लेकिन इस मौजूदा लहर में अधिकतर मामले ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के ही हैं।

बाराबंकी में कोरोना मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। संक्रमित आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 279 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में मिले 279 मरीजों ने अब तक मिलने वाले मरीजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। संक्रमण की चपेट में कचहरी, जिला अस्पताल और सीएचसी के कई कर्मचारी सहित शहर में सबसे ज्यादा 108 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
जिले में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को जिले में 27 हजार 501 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान 15 से 18 आयु के 3456, हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्करों को 438, 18 प्लस वालों को पहली डोज 9687 और दूसरी डोज 13920 लगाई गई। जिला के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टीकाकरण को और गति देने के प्रयास जारी है।

प्रयागराज जिले में कोरोना मरीजों का धमाका लगातार हो रहा है। मंगलवार को माघ मेला समेत जिले में कुल 453 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। लगातार कोरोना केस में बढ़ोत्तरी को लेकर जनपद में पाबंदी बढ़ाने के साथ ही धारा 144 भी लागू है लेकिन संक्रमण की रफ्तार घट नहीं रही है।
जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ एके तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में लगातार कोरोना मरीजों में इजाफा हो रहा है। जिले में लगातार जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। एक दिन में लगभग 8 हजार से अधिक लोगों की जांच हुई है, जिसमें से 452 नए केस सामने आए हैं। जिले में जांच की दायरा और तेज हो गई है। कोरोना से लड़ाई सभी को मिलकर लड़ना होगा।

राजधानी में मंगलवार को 2173 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है तो वहीं रिकार्ड 3007 मरीज ठीक हुए. एक बुजुर्ग ने दम तोड़ा दिया. इसके साथ ही 16823 संक्रिय मरीज हैं.
कांटेक्ट ट्रेसिंग में 942 मिलेस्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सर्वाधिक 942 मामले कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिले हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गईं हैं. वहीं, हल्के लक्षण आने पर लोग कोरोना जांच करवा रहे हैं. इसमें 448 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 193 ऐसे लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री मिली है.
कमांड हॉस्पिटल में 76 पॉजिटिवकमांड हॉस्पिटल में 76 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि ऑपरेशन से पहले 66 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. 27 हेल्थ केयर वर्कर में भी वायरस की पुष्टि हुई है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें