अराजकता फैलाने वालों को नहीं बख्शेंगे: नेगी
भास्कर समाचार सेवा
बहादराबाद। विधानसभा चुनाव को लेकर सलेमपुर दादूपुर मे आचार संहिता के अनुपालन के लिए रानीपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला जिसमें आइटीबीपी व सीआरपी महिला, पुरुष पैरामिलिट्री फोर्स स्थानीय पुलिस शामिल रहे। इस दौरान पुलिस ने जनता को आदर्श आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है। दूसरी ओर सलेमपुर दादुपुर की सड़कों पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की टुकड़ियों को देखकर लोगों ने अपने आप को सुरक्षित समझा। सीओ सदर हरिद्वार हेमेंद्र सिंह नेगी और कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में निकाला गया ।फ्लैग मार्च जो कोतवाली क्षैत्र के अलग-अलग हिस्सों से होता हुआ समाप्त हुआ। जबकि इस दौरान रास्ते में आने वाली मार्केटों में पुलिस टुकड़ियों ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति जागरूक करवाया।
इस फ्लैग मार्च में असिस्टेंट कमांडेंट आइटीबीपी ईश्वरी प्रसाद और आइटीबीपी के जवान और असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ सुमन पाल और सीआरपीएफ महिला व पुरुष एवं स्थानीय पुलिस फोर्स ने हिस्सा लिया। आचार संहिता के चलते इस फ्लैग मार्च का मकसद लोगों के अंदर डर को खत्म करने और क्षेत्र में कानून की स्थिति को बरकरार रखने का संदेश देना था। पुलिस ने लोगों को आदर्श आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन का पालन करने हिदायत दी हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनीतिक पार्टी के दबाव में न आने आदि को लेकर जानकारी दी। साथ ही अपील की गई कि क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों की जानकारी तत्काल पुलिस को दी जाए।